
सारंगढ़/ छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के स्थानीय निवासी उम्मीदवारो से 1 जनवरी 2024 से 30 जनवरी तक विज्ञापन जारी किया गया है। पूरे छत्तीसगढ़ में कुल पद 5967 है इस पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला चौहान समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोपाल बाघे ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस आरक्षक की कुल पदों 316 है जिसमे अनुसूचित जाति के लिए जिले में पद शून्य है।छत्तीसगढ़ सरकार अनुसूचित जाति का अपमान किया है।और आरक्षण रोस्टर का पालन नही किया गया है जो कि बहुत ही निदनीय है। विज्ञापन को संशोधन करते हुए जिले में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को ध्यान में रखते हुए पद निकाला जाए। अन्यथा समाज कोर्ट के सर्न में जाने के लिए बाध्य होगा।
:- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के आकड़ो पर एक नजर :-
वही जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आरक्षक (जीडी )अनारक्षित 147 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 158 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक चालक अनारक्षित 3 पिछड़ा वर्ग 1 अनुसूचित जनजाति 1 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड मोची) अनारक्षित 1पिछड़ा वर्ग0 अनुसूचित जनजाति 0 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड धोबी)अनारक्षित 1 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 0 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड कुक ) अनारक्षित 01 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 01 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड नाई) अनारक्षित 01 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 0 अनुसूचित जाति 0 आरक्षक (ट्रेड टेलर) अनारक्षित 01 पिछड़ा वर्ग 0 अनुसूचित जनजाति 0 अनुसूचित जाति 0 है।



