*बोर्ड क्लास छात्रों को शुभकामनाएं और करियर मार्गदर्शन, डॉ. अभिलाषा नायक का स्कूल दौरा*

बरमकेला//जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि सभापति डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक ने बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्री का दौरा किया और विद्यार्थियों से रूबरू हुईं।
इस दौरान डॉ. नायक ने कक्षा 10वीं,11वीं और 12वीं के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ गहन चर्चा की। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को विशेष शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन करें। डॉ. नायक ने विद्यार्थियों से आगे कहा कि जो छात्र या छात्रा इस वर्ष स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके टॉप करेगी, वह उससे मिलने पुनः विद्यालय आएंगी और उसे विशेष रूप से सम्मानित व प्रोत्साहित करेंगी। इस घोषणा से सभी विद्यार्थी बेहद खुश नजर आए।

डॉ. नायक ने छात्र-छात्राओं को 25 नवंबर को सरिया में आयोजित होने वाले ‘करियर गाइडेंस 2025’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं, लक्ष्य निर्धारण और करियर चयन पर मार्गदर्शन देंगे। यह कार्यक्रम माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती शारदा मालाकार,विद्यालय के प्राचार्य श्री रामशरण सिदार, शिक्षक नंदकुमार पटेल, ललित कुमार पाणिग्रही, हेमचंद्र गढ़तीया, चेतराम प्रधान, कमल किशोर पटेल, देवेंद्र कुमार यादव, हेमंत सिंह तोमर, अरुण प्रधान, नारायण प्रसाद नायक, शिक्षिका श्रीमती देवमाती प्रधान कुमारी रितु पटेल, कुमारी करुणा पटेल, सहायक ग्रेड 3 संतोष सहीश, कुमारी रश्मि चौहान सहित छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।।


