छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

*पुष्कर शर्मा को आईबी में असिस्टेंट डायरेक्टर बनाये जाने पर रतन शर्मा ने दी बधाई*

*शर्मा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के रहे हैं एसपी*

बरमकेला. बिहार के पटना के रहने वाले जो कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे 15 माह एसपी रहे पुष्कर शर्मा को भारत सरकार ने आईबी में असिस्टेंट डायरेक्टर नियुक्ति किया है। इस नियुक्ति पर कैट के जिलाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी रतन शर्मा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि जिले में उनके बेहतरीन कार्यशैली कि आज भी सराहना होती हैं. उनके इस उपलब्धि पर जिले वासी गौरान्वित हैं. उनसे मेरा एक छोटे भाई कि तरह पारिवारिक संबंध रहा हैं जिससे हम सबको अपार प्रसन्नता हो रही हैं जिसे शब्दो में बया नहीं किया जा सकता. इस उपलब्धि पर श्री रतन शर्मा ने फोन कर पुष्कर शर्मा को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे अपने बेहतरीन कार्य शैली एवं ईमानदार छवि के बलबूते पूरे देश में अलग पहचान बनाने एवं छाप छोड़ने में सफल होंगे.

उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ के 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा कई पदो पर कार्य किये है। राज्य सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रिलीव कर दिल्ली भेज दिया। सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले में पुष्कर शर्मा लगभग 15 माह तक पुलिस कप्तान के रूप में कार्य किया।
छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्त किया है। राज्य सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर उन्हें रिलीव कर दिया है। अब वे राजधानी दिल्ली में अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। यह नियुक्ति न केवल उनके करियर का बड़ा पड़ाव है बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यकुशलता
का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी है.
श्री रतन शर्मा से चर्चा में पुष्कर शर्मा ने कहा कि वे कही भी रहे मगर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बिताये हुए पल हमेशा यादगार रहेंगे और आप जैसे लोगों से सम्पर्क भी बना रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button