सारंगढ़ ब्रेकिंग: अवैध कब्जे पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, राजपरिवार की शिकायत पर चला बुलडोजर

सारंगढ़ में सुबह प्रशासन ने वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गढ़ चौक क्षेत्र में बनाए गए अतिक्रमणों को हटाया। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर की गड़गड़ाहट से इलाके में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि यह जमीन स्थानीय राजपरिवार की है, जिस पर लगभग दस वर्ष पूर्व बिहार से आए लोगों ने कब्जा जमाकर व्यवसाय शुरू कर दिया था।
राजपरिवार ने कई बार कब्जाधारियों को जगह खाली करने के लिए कहा, लेकिन अनसुनी के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा। करीब दस साल पहले दायर की गई याचिका पर हाल ही में फैसला आया, जिसमें जमीन को मूल मालिक को लौटाने का आदेश दिया गया। कोर्ट के निर्णय के बाद प्रशासन ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर निर्धारित समय में व्यापारिक संरचना हटाने को कहा। नोटिस के बावजूद कब्जा नहीं हटाए जाने पर मंगलवार सुबह प्रशासनिक टीम मौके पर पहुँची और अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को भी सरकारी या निजी भूमि पर अनधिकृत निर्माण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


