यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सारँगढ़ नगर और आसपास के क्षेत्र में लगाये गए हाई-टेक कैमरे

37 हाईटेक कैमरा से होगा निगरानी
सारंगढ़- सारंगढ़ नगर सहित अन्य मेन सड़को पर 37 हाईटेक कैमरा लागये गए है बस स्टैंड के पास पुलिस सहायता केंद्र में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे व पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया साथ मे अतरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय व एसडीओपी स्नेहिल साहू और अन्य पुलिस उपस्थित रहे ।

शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं पर नियंत्रण पाने और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यातायात विभाग ने मुख्य मार्गों और व्यस्त चौराहों पर हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों की स्थापना से न केवल यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी।

यातायात पुलिस के अनुसार, लगाए गए कैमरों में जिसके जरिए बिना हेलमेट चलाने, ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसी गतिविधियों की तुरंत पहचान हो सकेगी। उल्लंघन करने वालों को ई-चालान की व्यवस्था बहुत जल्द होगी ।
अधिकारियों का कहना है कि इन कैमरों से प्राप्त डेटा का उपयोग सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने में किया जाएगा। वहीं, यात्रियों और स्थानीय लोगों का मानना है कि इस कदम से यातायात व्यवस्था में अनुशासन बढ़ेगा और शहर में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा।
यातायात विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और कैमरा निगरानी का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि सुरक्षित यातायात प्रणाली बनाना है।


