तेंदुए और चीतल की खाल के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद, छत्तीसगढ़: बागबाहरा वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चीतल और तेंदुए की खाल के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी महासमुंद जिले के निवासी हैं।
वन विभाग के उपसंचालक वरुण जैन के नेतृत्व में एक टीम ने ओंकारबंद क्षेत्र में घेराबंदी करके इन तस्करों को दबोचा। इनके पास से तेंदुए और चीतल की खाल बरामद हुई है।
बागबाहरा वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ समय से जंगली जानवरों के शिकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। खल्लारी और चरोदा बिट क्षेत्र में तो शिकार और खाल की तस्करी की शिकायतें आम हो गई थीं। वन विभाग इस पर लगातार नजर रख रहा था और आखिरकार इन तस्करों को पकड़ने में कामयाब रहा।
जानकारी के अनुसार, ये तस्कर जंगलों में जंगली जानवरों को करंट लगाकर मार देते थे और फिर उनकी खाल निकालकर बेच देते थे। वन विभाग ने इनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है। वन विभाग के इस कदम से क्षेत्र में शिकारियों में हड़कंप मच गया है।