
ब्याज के लिए बनाया दबाव, सुसाइड नोट में सूदखोरों के नाम का जिक्र
महासमुंद
इंजीनियर अनिमेष सिंह रघुवंशी ( फाइल फोटो)
महासमुंद कलेक्ट्रेट से लगे महावीर काॅलोनी में एक इंजीनियर ने सूदखोरों के दबाव से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इंजीनियर ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें सूदखोर सहित ऐसे लोगों का नाम शामिल है, जिनका उन्होंने भवन या मकान बनाने का काम लिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
रायपुर के प्रोफेसर काॅलोनी निवासी अनिमेष सिंह रघुवंशी पिता