सरायपाली वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: खैर लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश
सरायपाली, छत्तीसगढ़: सरायपाली वन विभाग ने छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में खैर प्रजाति की लकड़ी जब्त की है। यह लकड़ी एक ट्रक में लादकर हरियाणा ले जाई जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खैर लकड़ी की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर बंजारी नाके पर नाकाबंदी कर दी। तलाशी के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में खैर लकड़ी बरामद की गई।
जप्त लकड़ी की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह लकड़ी उड़ीसा के बलांगीर से लाई गई थी और इसे हरियाणा ले जाया जा रहा था।
वन विभाग ने ट्रक चालक मनोज यादव और उसके साथी अतुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वन विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है।