सारंगढ़ बिलाईगढ़

*भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चिल्लहर की समस्या को दूर करने की पहल*

*चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा की पत्र का हुआ असर*
*रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक ने लिखा पत्र*

बरमकेला। छोटे एवं बड़े ब्यापारियों और आम जनता  को लेनदेन करने के लिए 5,10,20 एवं 50 रूपये के चिल्लहर सिक्के एवं नोट की कमी को  देखते हुए छ्त्तीसगढ चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकाई बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और उस सम्बन्ध में भारतीय स्टेट बैंक शाखा रायगढ़ एवं सारंगढ़ से पत्र ब्यवहार एवं प्रत्यक्ष जाकर सम्पर्क किया गया बावजूद इसके चिल्लहर सिक्के एवं नोट नहीं उपलब्ध कराया। गया।जिसके के लिए चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा ने सीधे बैंकों के कंट्रोलर भारतीय  रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था।इस पत्र को गम्भीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक राजेन्द्रकुमार बंसोड़ ने चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा को 8 नवम्बर 2024 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि चिल्लहर की समस्या को दूर करने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सारंगढ़ एवं रायगढ़ को अवगत कराते हुए चिल्लहर की उपलब्धता सुनिश्चित करने की सलाह दी गयी है।यदि उपरोक्त बैंकों द्वारा अनदेखा किया जाता है तो सीधे फोन करने कहा गया है।

इस तरह से ब्यापारिक हितों और सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चेम्बर अध्यक्ष रतन शर्मा ने जो प्रयास किया है वह निश्चय ही सराहनीय है।यही कारण है जो बरमकेला चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकाई की प्रदेश में सबसे अलग पहचान है।गौर तलंब है कि रतन शर्मा के द्वारा वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर बरमकेला में एक प्राइवेट बैंक खोलने की मांग की गई थी जिसके परिणाम स्वरुप बरमकेला में एचडीएफसी बैंक खोलने की अनुमति दी गई । इस तरह से चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा लगातार जनहित एवं व्यापारिक हितों के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button