**राष्ट्रीय पनिका समाज द्वारा रायगढ़ जिला अध्यक्ष का सम्मान समारोह संपन्न**
रायगढ़/राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद, नई दिल्ली, उप कार्यालय बाजीरावपारा रायगढ़, छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष लोकनाथ महंत जी के कुशल नेतृत्व में रायगढ़ जिले का गठन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पुटकापुरी के कमलेश दास महंत को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके गृह ग्राम में नगर भ्रमण के साथ लड्डू से तोल कर उन्हें सम्मानित किया गया।
साथ ही, राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष तिरीथ कुमारी जी को भी लड्डू से तोलकर सम्मानित किया गया।समारोह में सतगुरु कबीर साहेब जी के भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गोर्रा गांव की महिलाओं और पुरुषों ने नव मनोनीत अध्यक्षों का भव्य स्वागत किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्री राम दास महंत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र दास महंत, सहायक संस्थापक महेत्तर दास महंत और महेश दास सहित अन्य समाज के प्रमुख सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत पुटकापुरी की सरपंच श्रीमती मोगरा बाई के नेतृत्व में हुआ, जिसमें गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों जैसे लक्ष्मी दास महंत, किशन मानिकपुरी, और उमेश दास शंकरपाली ने भी भाग लिया। इस आयोजन में पनिका समाज के अन्य महंत, महिलाओं और पुरुषों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।इस कार्यक्रम में महासचिव शिवाजी महंत,सचिव रूपलाल महंत युवा पदेश उपाध्यक्ष राजेश दास महंत,बालीदास मानिकपुरी, एस दास प्रवक्ता ,धीरज महंत, शिव दास मानिकपुरी, मोहन दास, बाबा दास मानिकपुरी, पुनि दास, कबीर दास मानिकपुरी मीडिया प्रभारी और समापन पर राष्ट्रीय संगठन सचिव माखनदास महंत, ने इस कार्यक्रम की सफलता की घोषणा की और सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।