थाना बिलाईगढ़ द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान
*थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल बिलाईगढ़ में शिक्षकों के साथ मिलकर यातायात नियम ,महिला व बच्चों संबंधी अपराध , सायबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दिया गया।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा यातायात नियमों की जानकारी हेतु अभियान चलाकर हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने सभी थाना चौकी प्रभारी को आदेशित किया गया है इसी कड़ी में अति पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल,SDOP विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13/9/24 को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बिलाईगढ़में थाना बिलाईगढ़ स्टाफ द्वारा शिक्षकों के साथ मिलकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों,साईबर फ्रॉड ,महिला बच्चों संबंधी अपराध एवं अवैध शराब ,जुआ ,सटटा जैसे समाजिक बुराईयों में संलिप्त होने से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया ।
बच्चों को बताया गया कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फ़ोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है जिसके बारे में चालकों को सजक रहना चहिए। स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमे व्हीकल नही चलाना चहिए।कार्यक्रम में यातायात रोड साइन से संबंधित पंपलेट,पोस्टर का वितरण किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, एएसआई रजक प्रआर भंवर काटले, आर जितेंद्र साहू महिला आर प्रीति खड़िया तथा शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल बिलाईगढ़ प्राचार्य ओम प्रकाश राज शिक्षक बुधराम कश्यम, रामधर व समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।