सारंगढ़ बिलाईगढ़

ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा केन्द्र में सामूहिक नकल के मामले में 9 सरकारी शिक्षक हुए निलंबित!

एसडीएम वासु जैन के जांच प्रतिवेदन पर डीपीआई की कड़ी कार्यवाही,



पहली बार हुई कड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप,

ओपन स्कूल के अन्य परीक्षा केन्द्रो में भी हाल-बेहाल?

सारंगढ़/रायपुर
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल की शिकायत पर एसडीएम वासु जैन आईएएस के द्वारा परीक्षा केन्द्र शास.कन्या शाला बरमकेला में कल नकल के साथ पकड़े गये 35 परीक्षार्थियो के मामले में केन्द्राध्यक्ष सहित परीक्षा पर्यवेक्षको के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के जांच प्रतिवेदन पर लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए केन्द्राध्यक्ष समेत 9 सरकारी शिक्षको को निलंबित कर दिया गया। डीपीआई संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने सभी को निलंबित करने के आदेश जारी किया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सामूहिक नकल मामले में लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने बड़ी कार्रवाई किया है। डीपीआई ने 9 शिक्षकों को नकल कराने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। दरअसल 18 मार्च को शासकीय कन्या उच्च विद्यालय बरमकेला में सामूहिक नकल की शिकायत हुई थी। शिकायत की जांच एसडीएम की तरफ से 19 मार्च को की गयी। जांच के दौरान पता चला कि 12वीं हिंन्दी परीक्षा में कुल 246 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 5 अनुपस्थित थे। 5 कक्षाओं में परीक्षा का आयोजन हो रहा था, सभी कक्ष में नकल कराया जा रहा था। जांच के दौरान केंद्राध्यक्षों समेत 8 प्रर्यवेक्षक नक्सल मामले में शामिल पाये गये, जिसके बाद केंद्राधीक्षक समेत 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया।
इन शिक्षकों को किया गया सस्पेंड
1. दयासागर प्रधान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. सांकरा
2. अंजली सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा.कनकीडीपा
3. लोकनाथ साहू सहायक शिक्षक, (एल.बी.) प्रा.शा.भंवरपुर
4. युवधेश पटेल, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. बुन्देली,
5. हेमंत पटेल, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, बरमकेला,
6. दिलीप सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रा.शा. हास्टलपारा बरमकेला,
7. श्यामा सिदार, प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरैना,
8. गिरधारी पटेल, सहायक शिक्षक विज्ञान, शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला,
9. चन्द्रशेखर वैष्णव व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला
निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ नियत किया गया है।
आखिर क्या था नकल का पूरा मामला?
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर एसडीएम सारंगढ़ श्री वासु जैन ने बरमकेला के परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री जैन ने पाया कि बच्चों द्वारा सामूहिक नकल किया जा रहा है। एसडीएम द्वारा केंद्राध्यक्ष से इस संबंध स्पष्टीकरण पूछा गया तो सटीक जवाब नहीं दिया गया। एसडीएम ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि निरीक्षण के दौरान 35 ऐसे नकल उनके द्वारा बच्चों से बरामद किए गए। नकल के लगभग सभी पर्चीयां एक समान थे। साथ ही एक हेडफोन बरामद किए गए, जिससे यह प्रतीत होता है कि केंद्राध्यक्ष इस कृत्य में शामिल थे। ऐसी स्थिति में केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई और परीक्षा को खारिज करने के लिए एसडीएम ने अनुशंसा किया था। जिस पर आज डीपीआई ने कार्यवाही करते हुए केन्द्राध्यक्ष सहित 9 सरकारी शिक्षको को सस्पेंड़ करने का आदेश जारी कर दिया।
जिले अन्य ओपन परीक्षा केन्द्र में भी माफिया हावी?
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर हुई इस सामूहिक नकल के प्रकरण से ओपन स्कूल के अन्य परीक्षा केन्द्रो मे भी सन्नाटा छा गया। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कई ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा केन्द्र में ओपन परीक्षा एक व्यवसाय का स्वरूपधारण करते जा रहा है। सारंगढ़ के मल्टीपरपस स्कूल सहित बरमकेला और बिलाईगढ़ ब्लाक के भी ओपन स्कूलो के परीक्षा केन्द्रो मे मेला जैसा माहौल रहता है। सूत्रो से बताया कि यहा पर अधिकतम अंको के लिये बोली लगाया जाता है। जिसके कारण से खुलेआम नकल का काला खेल यहा पर संचालित हो रहा है। बरमकेला के कन्या शाला में पकड़ा गया सामूहिक नकल तथा अब 9 सरकारी शिक्षको को सस्पेंड के बाद अन्य ओपन स्कूल परीक्षा केन्द्रो मे भी हड़कंप मचा हुआ है। इन परीक्षा केन्द्रो में भी अगर छापामार कार्यवाही हो जाये तो बड़े स्तर पर माफियाओ को बड़ा खेल मूर्त रूप नही ले पायेगा और सामूहिक नकल के इस बड़े खेल मे वो चेहरे बेनकाब हो जायेगे जो परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे भी मुनाफाखोरी कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button