छत्तीसगढ़
प्याज मांगे जाने की मामूली बात को लेकर पिता ने मासूम बच्चे की जान ले ली
जशपुर/जिले में आस्ता थाना क्षेत्र में प्याज मांगने की मामूली सी बात पर भड़के पिता ने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया.
इस हमले से लहुलुहान बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आज बताया कि मृतक की पत्नी ने विनोद बेक की हत्या होने की आस्ता थाना पुलिस को सूचना दी थी।
इस सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता क्रिस्तोफर बेक को गिरफ्तार कर लिया है।