महापौर का जाति प्रमाण पत्र शून्य हो सकती है, 420 की मामला
कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद की मुस्कीरले बढ़ गई है ओबीसी कोटे से महापौर बने राजकिशोर प्रसाद की जाति को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने महापौर की जाति प्रमाण पत्र को शून्य घोषित कर दिया है दरअसल बीजेपी की पार्षद रितु चौरसिया ने महापौर की जाति को लेकर शिकायत की थी और फर्जी जाति होने का दावा करते हुए जांच की मांग की थी जिसके बाद जिला स्तरीय जांच समिति के जांच उपरांत अनुविभागी अधिकारी कोरबा ने यह फैसला सुनाया है ।
वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि अंतरिम जांच तक महापौर राजकिशोर प्रसाद अपनी जाति प्रमाण पत्र का कहीं भी लाभ नहीं ले पाएंगे
जाति प्रमाण पत्र की इस शिकायत पर आदेश आने के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर है तो वही शिकायतकर्ता एवं भाजपाइयों द्वारा महापौर के पिछले 4 साल में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के नाम पर लिए गए लाभ की रिकवरी और 420 का मामला दर्ज करने सहित महापौर राजकिशोर प्रसाद को पद से हटाए जाने की भी मांगे उठने लगी है और इस संबंध में कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन भी सोपा गया है।