
बरमकेला///। आज विकास खंड के मीत डिजिटल एंड स्मार्ट स्कूल में दिनांक 22अप्रैल 2025 क़ो ग्रेजुएशन डे एवं ग्रीष्मकालीन विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिन छात्र-छात्राओं ने सत्र 2024-25 के वार्षिकपरीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये हैँ, उन सभी बच्चों क़ो कक्षा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया I जिसमें रतन शर्मा बबली शर्मा के पुत्र अंकित शर्मा सीमा शर्मा के पुत्रीअनमोल शर्मा को भी आज मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। जिसमें अनमोल शर्मा बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। साथ ही भीषण गर्मी के कारण गत वर्ष कि भांति इस वर्ष भी सभी बच्चों क़ो summer vacation farewell दिया गया तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया I सभी बच्चों के लिए स्कूल में स्वल्पाहार कि व्यवस्था की गयी थी I प्रोग्राम के चलते सभी बच्चे बहुत ख़ुश थे लेकिन साथ ही लगभग 2महीने स्कूल से दूर होने की गम भी आँखों से झलक रही थी I प्राचार्य मनोज पटेल तथा उपप्राचार्य यादराम नायक ने सभी बच्चों क़ो ग्रीष्मकाल में घर में रहकर पढ़ाई करने और अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी I एकाडमिक प्रमुख महेन्द्र सिक्का ने सभी बच्चों क़ो अगले साल और मेहनत कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में जगह बनाने हेतु प्रेरित किया I


