
रायपुर/प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मोर दुआर, साय सरकार” अभियान के तहत आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुसेरा में एक महत्वपूर्ण जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने पात्र हितग्राहियों से मुलाकात की और उन्हें आवंटित नए पक्के आवासों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि विधायक बोहरा ने स्वयं अपने मोबाइल से हितग्राहियों के फोटो खींचे और उन्हें योजना के पोर्टल पर अपलोड भी किया। उन्होंने श्रीमती उर्मिला यादव एवं श्री होरीलाल चंद्राकर को मिले नए घरों की खुशी को साझा किया। दोनों लाभार्थियों के चेहरों पर आई मुस्कान ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के हृदय को छू लिया।
विधायक बोहरा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के करोड़ों जरूरतमंदों को पक्के मकान का सपना साकार कर आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर दिया है।

इस दौरान विधायक ने कच्चे मकानों में रह रहे अन्य आवासहीन परिवारों से मुलाकात कर उनके सर्वेक्षण का कार्य भी संपन्न किया। साथ ही निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह अभियान ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।


