डॉ नायक ने जन चौपाल में हुए शामिल…… समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी को दिए निर्देश…..

अवैध शराब बिक्री के विरोध में जनचौपाल, ग्रामीणों ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग
सारंगढ़/जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसोरा में थाना सरिया द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सैकड़ों महिलाएं एवं ग्राम पंचायत सरपंच की उपस्थिति रही। चौपाल का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं को सुनना एवं समाधान की दिशा में कदम उठाना था।
डॉ अभिलाष नायक ने जन चौपाल के दौरान महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बिक्री की बढ़ती समस्या को प्रमुखता से मांग रखा था । उन्होंने बताया कि इस कारण समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, परिवार प्रभावित हो रहे हैं और युवा पीढ़ी गलत राह पर जा रही है। ग्रामीणों ने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

डॉ अभिलाषा कैलाश नायक ने जनचौपाल में उपस्थित होकर गांव की बहनों द्वारा उठाए गए मुद्दे का समर्थन करते हुए अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सभी विषयों पर थाना प्रभारी से खुलकर चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मैंने वहां उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि हर परिस्थिति में मैं उनके साथ खड़ी हूं और अपने जिला पंचायत क्षेत्र की जनता के हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता है।
गांववासियों की एकजुटता और महिलाओं की मुखर भागीदारी इस चौपाल की विशेषता रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण अब जागरूक होकर अपने अधिकारों के लिए आगे आ रहे हैं।