छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

डीईओ के औचक निरीक्षण में कहीं स्कूल बंद मिले,कहीं शिक्षक अनुपस्थित= कड़ी कार्रवाई के निर्देश

वीडियो कॉलिंग कर बच्चों को नियमित  उपस्तिथि और पठन पाठन करने प्रेरित कर रहे हैं डीईओ पटेल


सारंगढ़=समय का एक एक पल शिक्षा और शिक्षा के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।  शिक्षा के चतुर्दिक विकास मे  शिक्षकों, छात्रों,और समुदाय की अहम  भूमिका होती है।डीईओ पटेल इन्ही अवधारणाओं को जमीनी स्तर पर साकार करने जिला के अलग अलग विकासखंडों के  स्कूलों  मे जाकर  नियमित औचक निरीक्षण कर रहे हैं। अपने  निरीक्षण के दरम्यान जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल विभागीय गतिविधियों से रूबरू होते है  और  शिक्षको, बच्चों को समयानुसार नियमित स्कूलों मे उपस्तिथि सुनिश्चित करने  प्रेरित करते हैं।कुछ शिक्षक समय के पाबंद के साथ विद्यालय और बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पित होकर कार्य करते हैं। परंतु कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता और  लापरवाही करते हैं।ऐसा ही वाकया  विगत दिवस बरमकेला विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण में डीईओ पटेल को देखने को मिला।  कही विद्यालय बंद मिला तो कही समूचा शिक्षक स्टॉफ अनुपस्थित और कहीं विद्यार्थियों की उपस्तिथि शून्य।

जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल जिला शिक्षा विभाग में कसावट,पारदर्शिता और शैक्षणिक गतिविधियों में अधिक जवाबदेही बनाने हरसंभव प्रयासरत हैं। स्कूलों में अभिभावकों  की सक्रिय भागीदारी, सामुदायिक सहभागिता और  शैक्षणिक गतिविधियों में  निरंतरता सुनिश्चित करने  विशेष प्रयास कर रहे हैं। डीईओ पटेल अपने प्रयासों के इसी तारतम्य में विगत दिवस बरमकेला विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।डीईओ पटेल  प्रातः ठीक 07.10  बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे तो वहां के प्राचार्य सहित अधिकाश शैक्षणिक स्टॉफ अनुपस्थित मिले तथा विद्यार्थी भी समय पर स्कूल नहीं आए थे।शिक्षकों की कर्तव्य के  प्रति उदासीनता और लापरवाही पर डीईओ पटेल ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित शिक्षकों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने और  एक दिवस का वेतन काटने के  लिए निर्देशित किया।  उन्होंने दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्तिथि शत प्रतिशत सुनिश्चित करने और नियमित रूप से कक्षा संचालन करते हुए दो दो यूनिट अनिवार्य रूप से पठन पाठन कराने निर्देश दिए। इसी प्रकार 07.15 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बार का औचक निरीक्षण किया गया। मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक फलेश पटेल और हायर सेकेण्डरी स्कूल से व्यायाम शिक्षक दिनेश पटेल उपस्थित मिले। कविता नायक मातृत्व अवकाश पर और मालाकार बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन कार्य पर  मिले। शेष  प्राचार्य मदन लाल सहित सभी शैक्षणिक स्टॉफ अनुपस्थित मिले।डीईओ पटेल ने प्राचार्य सहित शिक्षकों की अनुशासनहीनता और कर्तव्य पर उदासीनता के  लिए नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने एक दिवस की वेतन कटौती करने  तथा विभागीय कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव  प्रेषित करने निर्देशित किया गया।विदित हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बार देवगांव कन्या बरमकेला का डीईओ पटेल ने तीन चार  मर्तबा औचक निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। परंतु इन स्कूलों के प्राचार्यों  के द्वारा व्यवस्था सुधारने किसी प्रकार के प्रयास नहीं  किया गया।

07.30 बजे डीईओ पटेल शासकीय प्राथमिक / पूर्व  माध्यमिक/हायर सेकेण्डरी स्कूल देवगांव पहुंचे हायर सेकेण्डरी विद्यालय का बंद मिला,वही मिडिल स्कूल के दो चार बच्चे उपस्थित थे परंतु पूरा शैक्षणिक स्टॉफ अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय के बच्चे इधर उधर घूमते नजर आए और सभी शिक्षक नदारद मिले।संकुल प्राचार्य पी एल पटेल के कमजोर प्रशासनिक क्षमता का खामियाजा यहां के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।समयानुसार विद्यालय का नही खुलना प्राचार्य के उदासीनता, घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है।डीईओ पटेल ने सभी अनुपस्थित मिले प्राचार्य,शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और विभागीय कार्यवाही हेतु डीपीआई को प्रस्ताव प्रेषित करने निर्देशित किया है। शासकीय हाई स्कूल अमेरी का नजारा भी अन्य स्कूलों की तरह मिला। यहां ममता चौधरी के अलावा  प्राचार्य मकरध्वज चौहान सहित अन्य शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवम विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।उपस्थित शिक्षक को तत्काल व्यवस्था सुधारने,बच्चों की नियमित उपस्तिथि और  कक्षा संचालन करने सख्त हिदायत दिया गया। निरीक्षण के इसी क्रम में डीईओ पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सरिया,और हाई स्कूल लुकापारा,हायर सेकेण्डरी संकरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।बालक सरिया मे निरीक्षण के दरम्यान एक साथ कई शिक्षकों के द्वारा छुट्टी लेना पाया गया जिस पर डीईओ पटेल ने प्राचार्य को  एक साथ और लगातार छुट्टी स्वीकृत नहीं करने निर्देश दिया। उन्होंने नियमित कक्षा संचालन और बच्चों की नियमित उपस्तिथि सुनिश्चित करने शिक्षकों से पालक संपर्क करने को कहा। इसी प्रकार लुकापरा में भी अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित मिले। यहां बच्चों की उपस्तिथि पंजी का संधारण नही करने पर डीईओ ने फटकार लगाया। सांकरा में भी अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। बच्चों की उपस्तिथि,पंजी संधारण नियमित रूप से नही करना ,नियमित कक्षा संचालन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर डीईओ पटेल ने संस्था प्राचार्य को  आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसी प्रकार हाई स्कूल गोबरसिंघा  मे समय पूर्व बच्चों को छुट्टी देना और शिक्षकों का चले जाने की घटना सामने आई। हालाकि शिक्षक डीईओ पटेल को देखकर वापस स्कूल आए। डीईओ पटेल ने प्राचार्य को निर्धारित समयावधि तक विद्यालय संचालित करने और नियमित पठन पाठन करने निर्देशित किया। डीईओ पटेल ने सभी संस्था प्रमुखों से कहा है कि वे समयावधि में विद्यालय का संचालन करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों का सफलता पूर्वक निर्वहन करें।किसी भी प्रकार की लापरवाही,उदासीनता और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button