गांव में सुशासन तिहार पर फ्रिज की मांग: ग्रामीणों ने ठंडा पानी पीने की बताई जरूरत

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर के आश्रित ग्राम भूलूमुड़ा में एक अनोखी मांग सामने आई है। यहां के निवासी सजीव कुमार प्रधान ने सुशासन तिहार के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से गांव में ठंडा पानी उपलब्ध कराने हेतु एक फ्रीज की मांग की है।
गांव भूलूमुड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि गर्मियों में पानी गर्म हो जाता है, जिससे पीने में दिक्कत होती है और कई बार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी उत्पन्न हो जाती हैं। गांव में न तो वाटर कूलर की सुविधा है और न ही कोई ऐसी व्यवस्था जिससे साफ व ठंडा पानी मिल सके। ऐसे में फ्रीज की मांग पूरी तरह से व्यावहारिक और जनहितकारी मानी जा रही है।
सुशासन तिहार शासन-प्रशासन के साथ आम जनता के संवाद का एक अच्छा मंच है, जहां समस्याओं को सीधे संबंधित विभागों के समक्ष रखा जा सकता है। उन्होंने इसी अवसर का लाभ उठाते हुए यह मांग रखी है ताकि ग्रामीणों को गर्मी में राहत मिल सके।
यह मांग सोशल मीडिया और स्थानीय हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। लोगों का कहना है कि छोटे-छोटे गांवों में मूलभूत सुविधाएं अब भी एक सपना बनी हुई हैं। अगर प्रशासन इस मांग को गंभीरता से लेता है तो यह सुशासन की एक अच्छी मिसाल साबित हो सकती है।


