राज्य स्तरीय बैठक में सारंगढ़-बिलाईगढ़ के स्काउट पदाधिकारियों ने प्रस्तुत की जिले की गतिविधियाँ और कार्ययोजना

रायपुर में आयोजित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पदाधिकारियों ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले की वार्षिक रिपोर्ट एवं आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की। यह बैठक अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में माननीय राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र मिश्रा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरिता पांडेय, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव, और राज्य संगठन आयुक्त गाइड शिवानी गणवीर उपस्थित रहे। सारंगढ़-बिलाईगढ़ से जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू, संयुक्त जिला सचिव गुणवती साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट लिंगराज पटेल एवं गाइड धात्री नायक ने भाग लिया।

इस दौरान राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक की गतिविधियों, पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों और 2024-25 के आयोजनों की समीक्षा की गई तथा 2025-26 की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. पूनम सिंह साहू ने बताया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की ग्रोथ रिपोर्ट और वार्षिक योजना को सराहा गया। विशेष रूप से जिले में गर्मी के मौसम में स्काउट-गाइड द्वारा संचालित पानी प्याऊ एवं पशु-पक्षियों के लिए की गई दाना-पानी व्यवस्था की राज्य मुख्य आयुक्त ने प्रशंसा की।