डॉ. संजय कन्नौजे ने पदभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से की चर्चा, विकास योजनाओं पर हुआ संवाद

सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने पांचवें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं, विकास कार्यों और जनहित से जुड़ी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

पत्रकारों ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं जैसे अधोसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत से अवगत कराया। उन्होंने सुझाव दिया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन को और अधिक सक्रियता से कार्य करना होगा।

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा और पारदर्शिता एवं सहभागिता के साथ जिले में समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और मीडिया के बीच सकारात्मक संवाद व सहयोग से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे


