छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना एवं भव्य प्रबोधन यात्रा का आयोजन

सारंगढ़/बरमकेला – सारंगढ़ जिले के बरमकेला नगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक ऐतिहासिक आयोजन किया गया, जिसमें अंबेडकर वार्ड स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के सामने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि और विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े उपस्थित थे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बरमकेला की अध्यक्ष डॉ. विद्या चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा मनोहर नायक, जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक, नगर उपाध्यक्ष राजू नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। सभी की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की।

डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का विधिवत अनावरण जनपद कार्यालय के सामने अंबेडकर वार्ड परिसर में किया गया। अनावरण के पश्चात डीजे की धुन और पारंपरिक करमा नृत्य के साथ नाचते-गाते हुए एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो जनपद कार्यालय से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, थाना चौक होते हुए सुभाष चौक तक पहुँची। वहाँ एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, कार्य और उनके सामाजिक समरसता के योगदान पर प्रकाश डाला।

सभा के बाद यात्रा पुनः जनपद कार्यालय परिसर पहुंची, जहाँ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। प्रस्तावना का वाचन कर बाबा साहब के विचारों को साझा किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पी थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और मानवता के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उनके सिद्धांतों को अपनाकर ही एक समतामूलक समाज की स्थापना संभव है।

इस अवसर पर जनपद सदस्य हेमकुंवर चौहान, गणेशी चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा सिदार, गोविंदराम चौहान (डायरेक्टर – उकिया देवी महाविद्यालय) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता और जनसहभागिता ने यह दर्शाया कि बाबा साहब का प्रभाव आज भी समाज के हर वर्ग में गहराई से विद्यमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button