ग्राम पिहरा में बाबा गुरु घासीदास जी के तीन दिवसीय सत्संग मेल में शामिल हुए मुरारी नायक

सरिया /पिहरा में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के पावन स्मृति में तीन दिवसीय सत्संग समारोह मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी नायक के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप सतपथी, महामंत्री चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण शराप, भाजपा उपाध्यक्ष गजपति डनसेना, पूर्व जनपद सदस्य शुकदेव दुआन एवं राजू चौहान भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा बाबा गुरु घासीदास के जैतखाम में पूजन एवं वंदन कर किया गया। साथ ही क्षेत्र की समृद्धि और शांति की कामना भी की गई। कार्यक्रम में सतनामी समाज के पदाधिकारी, सदस्यगण और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए सरिया मंडल भाजपा महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही ने बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को याद करते हुए उनके प्रसिद्ध संदेश “मनखे-मनखे एक समान” को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर कार्य कर रही है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय मेले में प्रतिदिन प्रातः गायन, चौका आरती तथा सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामवासी और आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर अध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।