बरमकेला में सरपंच सदन की सफाई और रंग रोगन के लिए सरपंच संघ बरमकेला का आग्रह

बरमकेला विकासखंड बरमकेला के सरपंच संघ अध्यक्ष तिलक कुमार नायक द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बरमकेला को लिखित रूप से अवगत कराकर सरपंच सदन की सफाई एवं रंग रोगन कर ससम्मान सुपुर्द किए जाने की मांग की है।
उल्लेख किया गया है कि नव निर्वाचित सरपंचों का पदभार ग्रहण 3 मार्च 2025 को संपन्न हो गया है। इसके उपरांत सरपंचों के कार्यों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में जनपद कार्यालय एवं मनरेगा कार्यालय के दस्तावेजों के आदान-प्रदान, बैठकों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सरपंच सदन का उपयोग अत्यंत आवश्यक हो गया है। वर्तमान में सरपंच सदन की स्थिति उपयोग के योग्य नहीं है, जिसमें सफाई, मरम्मत और रंग-रोगन की आवश्यकता है।
तिलक कुमार नायक ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि सरपंच सदन को जल्द से जल्द साफ-सुथरा , रंग-रोगन कर उपयोग हेतु सुपुर्द किया जाए ताकि निर्वाचित सरपंचगण अपने कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए स्थान उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस विषय पर तत्काल कार्यवाही की अपेक्षा की है।
जिससे 96 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं कोई भी ग्रामीण जनप्रतिनिधि अपने कामों के लिए उस भवन में बैठकर अपने काम कर सकते हैं। यहां एक अच्छी पहल है जो अध्यक्ष के द्वारा अपनी मांग रखा गया है अब देखना हो कि मांग कब पूरा होगा।