सचिवों की हड़ताल से ग्रामीण कार्य ठप, सरपंच संघ अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा ज्ञापन

बरमकेला /सरपंच संघ अध्यक्ष बरमकेला ओर ग्राम पंचायत खोरीगांव के सरपंच तिलक कुमार नायक ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सचिवों की जायज़ मांगों को शीघ्र पूरा कर हड़ताल समाप्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन के अनुसार, 3 मार्च 2025 को नवनिर्वाचित सरपंचों ने शपथ ग्रहण की है, परंतु इसके तत्काल बाद सचिवों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाने से पंचायत के दैनिक कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
ग्राम पंचायतों की मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, बिजली, राशन कार्ड, मनरेगा कार्य, पेंशन जैसे महत्वपूर्ण योजनाएं रुकी हुई हैं। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि यदि यह स्थिति जारी रही तो बेरोजगारों को रोजगार गारंटी योजना का लाभ भी नहीं मिल सकेगा।
सरपंच ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अपील की है कि सचिव संघ की मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र समाधान किया जाए, जिससे ग्राम विकास से जुड़े कार्य पुनः शुरू हो सकें। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि मांगों को अनसुना किया गया तो पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


