छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के कैलेंडर एवं फोन डायरेक्टरी का राज्यपाल रमेन डेका ने किया विमोचन

जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक अब्बास अली भरत अग्रवाल यशवंत सिंह गोपेश द्विवेदी ने राज्यपाल से की मुलाकात

पत्रकारों व चैंबर ने रायपुर सारंगढ़ झारसुगुड़ा रेल मार्ग का सौंपा मांग पत्र

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ ने महामहिम राज्यपाल रमेन डेका के प्रथम सारंगढ़ आगमन पर स्थानीय विश्राम गृह में श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी एवं जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक के अगुवाई में फोन डायरेक्टरी एवं वार्षिक कैलेंडर का विमोचन गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। बहुत ही सादगी पूर्ण रूप से महामहिम राज्यपाल महोदय ने डायरेक्टरी एवं वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करते हुए पत्रकारों को बधाई दी। पत्रकार साथियों ने आत्मीय रूप से गुलदस्ता भेंट कर माननीय राज्यपाल जी का अभिवादन किया। सारंगढ़ की परंपरा अतिथि देवो भवः के रूप में संघ के पदाधिकारी अब्बास अली सैफी, गोल्डी नायक, यशवंत सिंह, भरत अग्रवाल, गोपेश द्विवेदी महाराज, कैज़ार अली धीरज स्तधनु देव ने सारंगढ़ में निर्मित कोसा की शॉल पहनाकर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। माननीय राज्यपाल जी ने कोसा के निर्माण कार्यों की जानकारी पत्रकारों से पूछी। उक्त अवसर पर राज्यपाल जी के परि सहायक, सुरक्षा अधिकारी, निज सहायक, जिला प्रशासन के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button