सारंगढ़ मे पत्रकारों ने राज्यपाल के कार्यक्रम का किया बहिष्कार,, जिला प्रशासन के खिलाफ मिडिया कर्मियों मे आक्रोश

सारंगढ़: राज्यपाल रमेन डेका के सारंगढ़ दौरे के दौरान एक बार फिर जिला प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गई। इस कार्यक्रम में कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों के साथ प्रशासन का व्यवहार असंवेदनशील और अपमानजनक रहा, जिससे नाराज़ होकर मीडियाकर्मियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध दर्ज कराया।

बताया जा रहा है कि पत्रकारों के लिए ना तो कोई समुचित स्थान निर्धारित किया गया था और ना ही बैठने की व्यवस्था की गई। जब पत्रकार कलेक्टोरेट परिसर में खड़े थे, तो एक पुलिस अधिकारी ने उनसे सवालिया लहजे में पूछा कि “यहां क्यों खड़े हो?” जब पत्रकारों ने उनसे व्यवस्था के बारे में जानना चाहा, तो पुलिस अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा, “हम तो सिर्फ भगाना जानते हैं, बैठाने की व्यवस्था नहीं करते।” इस अपमानजनक टिप्पणी से पत्रकार भड़क उठे और कार्यक्रम स्थल से बाहर आकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पत्रकारों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब जिला प्रशासन ने मीडिया के साथ सौतेला व्यवहार किया हो। बार-बार पत्रकारों के साथ किया जा रहा यह दुर्व्यवहार प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन मीडिया को दबाने की मंशा से काम कर रहा है ताकि अपनी खामियों और गलतियों को उजागर होने से बचा सके।