सारंगढ़ बिलाईगढ़,/ जिले के नागरिकों के समस्याओं, मांग, शिकायत के निवारण के लिए जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा 9 अप्रैल को बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डभरा (भंवरपुर) में
आयोजित होने वाला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन स्थगित किया गया है। आगामी शिविर के संबंध में पुनः सूचना दी जाएगी।
*फेल हुए जमा बिल को 10 अप्रैल तक फिर से जमा करना होगा*
*वित्तीय वर्ष 2024-25 के बिल भुगतान का अंतिम अवसर*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, / वित्तीय वर्ष 2024-25 में डीडीओ के द्वारा प्रस्तुत बिल बैंक खाता बंद या अन्य कारण से फेल हुए हैं। इन बिलों को पुनः 10 अप्रैल 2025 तक जमा करना होगा। बिल भुगतान का यह अंतिम अवसर है। 10 अप्रैल के बाद ये देयकों का भुगतान नहीं हो पाएगा।