रायगढ़
घरघोड़ा में अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर
घरघोड़ा: स्थानीय प्रशासन ने 8 नवंबर को नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मजिस्ट्रेट क्वार्टर के सामने अवैध रूप से संचालित 6 फुटकर दुकानों को हटाया गया है।
तहसीलदार कार्यालय द्वारा दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब देने का समय दिया गया था। जवाब नहीं मिलने पर प्रशासन ने दुकानदारों को 24 घंटे में जगह खाली करने का नोटिस दिया। इसके बाद भी जब दुकानदारों ने जगह खाली नहीं की तो प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
कार्रवाई के दौरान घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता, नगर पंचायत सीएमओ नीलेश, थाना प्रभारी राम किंकर और पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग और नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहा। उन्होंने मिलकर 6 दुकानदारों के अवैध कब्जे को हटाया।