जिला स्तरीय सम्मान प्राप्त कु, आकांक्षा पाणिग्राही को विश्वविद्यालय स्तर पर मिला प्रशस्ति पत्र

रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ द्वारा आयोजित पंचम कुल-उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ की छात्रा आकांक्षा पाणिग्रही को सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं ₹2000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कु आकांक्षा पाणिग्राही ने पूर्व में भी जिला स्तरीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करते हुए सम्मान प्राप्त किया है। वे अपने माता-पिता, भाई-बहन तथा ग्राम पंचायत धूमाभांठा की सेतकुंवर मां सहित ग्रामीणों की प्रेरणा से निरंतर सामाजिक सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उनके कार्यों में स्वच्छता अभियान, साक्षरता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास जैसी गतिविधियाँ प्रमुख रही हैं।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पाटेरिया, कुलसचिव श्रीमती एस.के. ठाकुर तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रविंद्र कौर चौबे उपस्थित रहे। सभी ने आकांक्षा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। विश्वविद्यालय परिवार ने कहा कि ऐसे युवाओं से समाज को नई दिशा मिलती है।
कु आकांक्षा पाणिग्राही ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे आगे भी समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देती रहेंगी।


