*अर्धवार्षिक परीक्षा समय 08 बिन्दुओ में परिवर्तन आदेश स्वागत योग्य -शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल*
सारंगढ़ – जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ -बिलाईगढ़ के अभीनव पहल का शिक्षक संघो ने किया स्वागत , समाचार पत्र, वेब मिडिया का खबर का बेहतरीन असर,पूर्व के समय विपरीत आदेश का निरस्तीकरण फरमान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 8बिन्दुओ में जारी इस प्रकार किया गया
सभी संस्था प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14/12/2024 से शुरू होने वाले अर्द्ध वार्षिक परीक्षा सञ्चालन में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान रखेंगे :-
01/ DEO कार्यालय से पूर्व में जारी किया गया प्रायोगिक / प्रयोजना समय सारिणी पत्र क्रमांक / 25 / परीक्षा / 2024-25 सारंगढ़, दिनांक : 02/12/2024 को निरस्त किया जाता है।
02/कक्षा पहली से आठवीं तक के समस्त विद्यार्थी अपने ही विद्यालय में परीक्षा देंगे।
03/परीक्षा का समय शाला संचालन समय के आधार पर होगा । अर्थात स्कूल एक पाली में संचालित होने पर परीक्षा सुबह 10:30 से 01:30 तक लिया जायेगा एवं दो पाली में संचालित होने पर सुबह पाली की परीक्षा 8:00 बजे से 11:00 तक एवं दोपहर पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक संचालित होगा ।
04/ विद्यालय का सञ्चालन पूरे समय तक करना है।
05/ समय सारिणी के अनुसार जिस दिन, जिस विषय का लिखित परीक्षा होगा उसी दिन लिखित परीक्षा उपरांत शेष समय में उस विषय का प्रायोगिक / प्रयोजना परीक्षा लिया जायेगा।
06/ अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के पेपर मूल्याङ्कन का कार्य अन्य परीक्षा केन्द्रों में होगा जिसकी सूची अलग से जारी किया जायेगा।
07/ कक्षा 09 वीं से 12 वीं तक के जिला स्तर से प्रश्न पत्रों का निर्माण कराया गया है जिसमें व्यावसायिक विषय को छोड़ कर हिन्दी माध्यम के अन्य सभी विषयों के प्रश्न पत्र जिला स्तर से प्रदान किए जायेंगे।
08/ सभी स्वामी आत्मानंद विद्यालयों (सेजेस) के केवल हिन्दी माध्यम में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा समय सारिणी के अनुसार संचालित होगा।
इस प्रकार नवपदस्थ DEO साहिबा का बच्चों एवं शिक्षकों की सुविधा अनुसार संशोधन आदेश का पुरे अंचल में प्रशंसा योग्य है।