स्कूल सफाई कर्मचारी की मृत्यु के बाद पत्नी को नौकरी देने की मांग
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकास खंड में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला परधियापाली में कार्यरत एक स्कूल सफाई कर्मचारी कार्तिक राम सारथी का हाल ही में निधन हो गया है। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी लीला सारथी ने अपने पति के स्थान पर नौकरी देने की मांग की है।
लीला सारथी ने बताया कि उनके पति कार्तिक राम सारथी वर्ष 2011 से कलेक्टर दर के एक चौथाई मानदेय पर इस स्कूल में सफाई का काम करते थे। 24 अक्टूबर 2024 को एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है और उनके छोटे-छोटे 5 बच्चे हैं।
इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला ने 4 दिसंबर 2024 को एक आदेश जारी कर लीला सारथी को उनके पति के स्थान पर नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं। लेकिन संबंधित प्रधान पाठक द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।
लीला सारथी का कहना है कि वह अपने पति के स्थान पर काम करना चाहती है ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। उन्होंने कलेक्टर महोदय से इस मामले में हस्तक्षेप कर उनके पति के स्थान पर उन्हें नौकरी देने की मांग की है।
यह मामला स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग लीला सारथी के साथ सहानुभूति रखते हैं और प्रशासन से उनके हित में शीघ्र निर्णय लेने की मांग कर रहे हैं।