पुलिस द्वारा शराब कोचीयों पर लगातार कार्यवाही
ग्राम मानिकपुर (बड़े) में छापामार कार्यवाही कर 02 अलग अलग मामलो में 02 शराब कोचिया सरिया पुलिस के गिरफ्त में
▪️ *आरोपियो से कुल 49 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त ▪️*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी सारंगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा,औरअवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव के नेतृत्व में दिनांक 25,03,2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानिकपुर ( बड़े)में रेड कार्यवाही कर अवैध महुआ हाथ भठ्ठी का शराब बिक्री करने हेतू रखे महुआ शराब रंगे हांथ पकड़ा गया।
*आरोपी पवन बरिहा पिता तेजराम बरिहा उम्र 52 वर्ष सा मानिकपुर (बड़े )थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* के कब्जे से 24 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4800₹ *आरोपिया कुमारी बाई पति बोधराम सारथी उम्र 36 वर्ष सा मानिकपुर (बड़े)थाना सरिया जिला सारंगढ़* के कब्जे से 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 5000 रुपए को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) (59 क)आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी प्रमोद कुमार यादव, Asi कलीराम कुर्रे HC सत्यम,सुरेंद्र आर विजय साहू,अमृत,श्रवण, म. आर. सविता यादव एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा