बीच बस्ती में लोहे के धारदार कत्ता लहरा कर आतंक फैलाने वाले को सरिया पुलिस ने किया गिरफ़्तार
थाना सरिया के ग्राम मानिकपुर( बड़े) की घटना
🔸आरोपी से 01 नग लोहे का धारदार कत्ता बरामद,आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज🔸
🔸आरोपी का नाम मायाधर बरिहा उर्फ मयंक पिता पवन बरिहा उम्र 24 वर्ष साकिन मानिकपुर (बड़े) थाना सरिया 🔸
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के निगरानी बदमाश,गुंडा बदमाशों पर सतत् निगरानी रखने निर्देश दिया गया है और थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है की दिनांक 25.03.2024 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति ग्राम मानिकपुर (बड़े) बस्ती में लोहे का धारदार कत्ता लेकर लहराते हुए घूम रहा है जिससे गांव के लोगों में भय उत्पन्न हो रहा है कि सूचना तस्दीक पर गवाहों के साथ ग्राम मानिकपुर ( बड़े ) बस्ती जाकर मुखबिर के बताये स्थान पर गवाहों के साथ घेराबंदी करने पर एक व्यक्ति लोहे का कत्ता लहराते हुये मिला जिसे पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम मायाधर बरिहा उर्फ मयंक पिता पवन बरिहा उम्र 24 वर्ष निवासी मानिकपुर (बड़े)बताया जिसे धार दार कत्ता रखने के संबंध में धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित मे बताया की आरोपी के कब्जे से 01 नग लोहे के कत्ते को गवाहों के समक्ष बरामद कर आरोपी मायाधर के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र आर अर्जुन पटेल,भुवनेश्वर पंडा,आर राजकुमार,नर्मदा, प्यारेलाल साव शामिल रहे