
आज एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवारी यात्री को कुचल दिया जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जिले में दुर्घटनाओं में मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, हर दिन जिले के अलग-अलग क्षेत्र में दुर्घटना में मौत की घटनाएं हो रही है।
आपको बता दे की एक दिन पहले भी पुसौर थाना क्षेत्र मैं भी एक व्यक्ति की भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी, इसके बाद वहां के ग्रामीण उग्र हो गए थे और उन्होंने चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन कर 50 लख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे थे, जिसे पुलिस के उच्च अधिकारियों ने समझा बूझकर प्रदर्शन को खत्म कराया।
इसी घड़ी में आज भी जुटमिल क्षेत्र के छातामुड़ा चौक एक भारी वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि भारी वाहन के चक्को में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का सर बुरी तरह से कुचल गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक को पुटकापुरी का रहने वाला बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर भीड़ को हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया हैं।



