
पुसौर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस पखवाड़े के रूप में 10 अगस्त को बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस महापर्व का आगाज सर्व आदिवासी समाज के देवी देवताओं का पूजा पाठ एवं आदिवासी समाज के महापुरुषों के शैल चित्रों पर माल्यार्पण कर बाजार चौक से पुसौर बस्ती होते हुए मंडी प्रांगण तक विशाल रैली निकाली गई तद्पश्चात विभिन्न प्रकार के आदिवासी संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र, मोमेंटो एवं नगद प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त आदिवासी समाज के सम्मानीय कर्मचारीगण सगा बंधु ,सियान, सज्जन,युवा साथी ,नारी शक्ति एवं नन्हे मुन्हे प्यारे बच्चे अधिक से अधिक संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुशील भोय एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री हेमलाल सिदार जी एवं संरक्षक श्री भवानी सिंह जी थे।कार्यक्रम के दौरान अतिथि श्रीबच्छ भोई जी ने कहा कि जल जंगल जमीन के हम सरंक्षक हैं हम भाई बहन प्रकृति के सच्चे सेवक हैं इसी पंक्ति में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री हेमलाल सिदार जी ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग शिक्षित बने और अपने हक एवं अधिकार के प्रति जागरूक रहें।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व आदिवासी समुदाय पुसौर के सभी सदस्यों एवं अधिकारी कर्मचारियों की प्रशंसनीय भूमिका रही।



