
दंतेवाड़ा-दस छात्र-छात्राओं का दल रविवार को होगा रवाना, पूर्व में पश्चिम बंगाल,पुणे, थाईलैंड जा चुके हैं सदस्य,गोल्ड मेडलिस्ट हैं टीम के सदस्य
रवानगी के पहले विधायक दंतेवाड़ा से लिया आशीर्वाद, सीपीआई नेता बोमड़ा कोवासी से भी निवास पर किया भेंट
खिलाड़ी सदस्यों ने फंड की व्यवहारिक कमी बताया, बीते वर्ष सांसद दीपक बैज ने दो बार में डेढ़ लाख रुपये राशि बतौर सहयोग प्रदान किया था ।पूर्व सीएम ने भी खरीदी के लिए 8 लाख रुपये का किया था आबंटन
फंड मामले में जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को विधायक ने की चर्चा,भाजपा दंतेवाड़ा मंडल मंत्री सुचित्रा साठवाने रही मौजूद



