
दक्षिण बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज दिनांक को सीआरपीएफ 231 वी ‘‘ई’’ एवं ‘‘जी’’ कंपनी, यंग प्लाटून एवं उक्त क्षेत्र क्षेत्र थाना बल की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम परलागट्टा एवं बैनपल्ली के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना किया गया था उसी दौरान नक्सल गस्त सर्चिग के ग्राम परलागट्टा के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर 06 संदिग्धों को पकड़ा गया जिनसे सघन पूछताछ पर ये सभी नक्सल आरोपी पाएंगे जो सुरक्षा बलों पर फायरिंग एवं आईईडी ब्लास्ट की घटना में संलिप्त थे



