छत्तीसगढ़
ग्रामीणों को तीन महीने से नहीं मिला राशन, कई परिवारों में खाने के लाले, सामने आई बड़ी बेपरवाही

जशपुर/जनपद पंचायत पत्थलगांव छेत्र के ग्राम कुकरी चोली जहां बीते तीन महीनों से गांव के लोगों को राशन नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत कुकरी चोली में आक्रोश का माहौल बना हुवा है
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के उप सरपंच द्वारा लोगों से अंगूठा भी लगवाया जाता है, लेकिन राशन नहीं दिया जाता। स्थानीय प्रशासन से इस बारे में शिकायत, भी की गई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इस संबंध में सरपंच एवं उप सरपंच ने बताया कि हर माह राशन का वितरण किया जाता है। कुछ लोगों के नहीं आने के कारण , उन्हें बस राशन नहीं मिला है। जल्द ही उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा।


