दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कांगेर घाटी एरिया कमेटी के 05 लाख के दो ईनामी सहित नक्सली समेत 03 हार्डकोर माओवादी ढेर।

दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिला में दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है सुरक्षा बल ने रविवार को हार्डकोर नक्सली कमांडर जगदीश के गढ़ में घुसकर बढ़ी करवाई की जिसमे पांच लाख के दो इनामी नक्सली कांगेर घाटी एरिया कमेटी दरभा डिविजन के (LOS) कमांडर लक्ष्मण कुहराम (ACM) सोमा माड़वी सहित तीन नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। तीसरे नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है
दंतेवाड़ा के थाना कटेकल्याण क्षेत्रांतर्गत कैम्प तुमकपाल से बस्तर फाईटर एवं डीआरजी की संयुक्त टीम पार्टी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल अभियान हेतु रवाना हुई 17:30 बजे रवाना की गई तुमकपाल और ग्राम डब्बाकुन्ना के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी और माओवादियों का सामना हुआ दोनों के बीच जबरजस्त मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में नक्सली अपने आप को कमजोर पता देख भाग खड़े हुए मूढ़ेड उपरांत सर्चिंग अभियान में जिसमें दरभा डिवीज़न के तीन वर्दीधारी पुरुष माओवादियों के शव हुई व भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद।
दरभा डिविजन का कुन्ना का ये क्षेत्र नक्सलियों का पुराना गढ़ माना जाता है ये दरभा के जंगल से लगा हुआ है जहां के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था। इससे पहले भी 2017 में कुन्ना क्षेत्र में सुरक्षा बल ने सात नक्सलियों को ढेर किया था।



