विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम साल्हेओना एवं बिलाईगढ़ (अ) में हुआ शिविर का आयोजन

देश उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर है : जगन्नाथ पाणिग्राही
सरिया
पूरे भारत में इन दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में एक परिवर्तनकारी अभियान ग्राम पंचायत स्तर पे चल रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र की मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जमीनी स्तर पर जिन लोगों को लाभ मिला है, उसमें कोई कमी रह गई है उसकी जानकारी लेना और जिन लोगों को लाभ नहीं मिला है,उनको लाभ पहुंचाना है।
इसी के तहत बरमकेला ब्लाक के ग्राम साल्हेओना एवं बिलाईगढ़ में भी शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही,सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,ईश्वर प्रसाद साहू,सरपंच हरिशंकर सिदार,श्रीमती मंजुलता सारथी,निराकार पटेल,आकांक्षा बेहरा,जान्हवी साहू,चंचला चौधरी,गंगाधर पटेल,शौकीलाल सहिस,राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,भुवन विजय मालाकार उपस्थित रहे।
श्री जगन्नाथ पाणिग्राही ने यात्रा के संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत किया गया है और इस यात्रा के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना तथा योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए “जनभागीदारी” की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि देश अब गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर निरंतर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर है पिछले एक दशक के कालखंड में भारतीय संस्कृति एक नए पुनर्जागरण के दौर में पहुंची है,मोदी सरकार की योजनाएं गांवों को मजबूती प्रदान करती है, गरीबों को ताकत देती है, महिलाओं को सशक्त करती है, युवाओं को आवाज देती है, किसानों को आगे बढ़ने का मौका देती है,रसोई को धुएं से मुक्त कर रही हैं,पक्के मकान नए आत्मविश्वास का संचार कर रहे हैं,आज अमीर और गरीब के बीच अंतर में कमी आ रही है,ये सभी बहुत संतुष्टि के स्रोत हैं। श्री पाणिग्राही ने कहा कि सफल योजनाएं नागरिकों में स्वामित्व की भावना पैदा करती हैं। ऋण और अन्य सुविधाएं पाने वाले व्यक्ति को लगता है कि यह उसका देश है,उसका कार्यालय है,उसका अस्पताल है। जब स्वामित्व की भावना पैदा होती है तो देश के लिए कुछ करने की इच्छा भी पैदा होती है। इससे आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए लोगों में विश्वास पैदा होगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 13 विभाग के अधिकारी व कर्मचारी,ग्राम पंचायत सचिव,पटवारी एवं ग्राम के पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


