
सूरजपुर में कॉलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस पर भी समझौता कराने का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर धरने पर बैठ गए,,, दरअसल रेवती रमन मिश्र महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं कॉलेज के प्रोफेसर की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में सूरजपुर कोतवाली थाना पहुंचे थे,,,, उनका आरोप है कि महाविद्यालय द्वारा ग्राम पसला में एनएसएस कैंप लगाया गया था जिसमे कॉलेज से छात्र छात्राएं गए हुए थे,,, जिसका प्रभारी कॉलेज के प्रोफेसर आनन्द कुमार पैकरा को बनाया गया था ,,,प्रोफेसर अपने पद का दुरुपयोग कर छात्राओं के साथ कैंप में अश्लील हरकत करता था,,, जिसकी वह शिकायत करने आज पुलिस से पहुंचे थे,,लेकिन पुलिस ने पहले तो शिकायत ना लिखकर समझौता करने की कोशिश की पर जब छात्र-छात्राएं थाने के बाहर धरने पर बैठ गई तो पुलिस को मजबूरन शिकायत दर्ज करनी पड़ी,, हालांकि शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ,,,, वहीं छात्राओं द्वारा पुलिस पर समझौता करने वाले आरोप को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो कोतवाली निरीक्षक ने कहा कि पीड़िता के अलावा कुछ अन्य लोग इस मामले को लेकर राजनीति करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस नियम के अनुसार अपनी कार्रवाई कर रही है ।