
डोंगरीपाली/ टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम आमापाली में हेलेना नंद की स्मृति में आज 5 वर्षो से लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गांव के युवाओं द्वारा किया जा रहा है।यह आयोजन खिलाड़ियों के लिये बेहतर प्लेटफार्म देने हेलेना मेमोरियल क्रिकेट क्लब के संस्थापक संकीर्तन नंद ने सहयोग किया है।आज क्रिकेट क्लब के शुभारंभ जनपद पंचायत बरमकेला सभापति पुष्पराज सिंह बरिहा, प्रवक्ता जिला कांग्रेस गोपाल बाघे ने रिबन फीता काटकर मैच का उदघाटन किया।सर्वप्रथम लेन्धरा व भकुर्रा के मध्य खेला गया।जिसमे आज 8 टीम ने धनीगांव,झाल,कोइलबहल,ग्रीनजल, दमदमा,डोंगरीपाली ने खेला
भारी जनसंख्या में दर्शक मौजूद थे।खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए दर्शकों ने चौके छक्के में इनाम के रूप राशि देने का एलान करते रहे। मैच को सुचारू रूप से संचालन करने के लिये क्लब के अध्यक्ष पालेश्वर नंद,कप्तान गौतम बरिहा, उप कप्तान रोशन पटेल,विभीषण बरिहा,परसराम नंद,विशेष बंजारा,बासुदेव नंद,आशीष,आकाश,अभिषेक नंद,सहदेव,जयदेव,सुकान्त,किशन,लोचन,सूरज,गुरुदेव तांडी एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।