सारंगढ़ में कृषि स्थाई समिति की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, रबी सीजन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा

सारंगढ़। कृषि स्थाई समिति की जिला स्तरीय बैठक सारंगढ़ के सभा कक्ष में सभापति श्रीमती डॉ. अभिलाषा नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा सिदार तथा सदस्य लक्ष्मे की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कृषि, मत्स्य, पशुधन, उद्यान, कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, भूमि संरक्षण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान कृषि विभाग के उपसंचालक आशुतोष श्रीवास्तव ने रबी सीजन में आयोजित होने वाले फसल प्रदर्शन, विभागीय योजनाओं और किसानों को मिलने वाले तकनीकी लाभों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि रबी मौसम में उत्पादकता बढ़ाने हेतु विभाग द्वारा विशेष जागरुकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उद्यान, पशुधन, मत्स्य, कृषि उपज मंडी तथा बीज निगम के अधिकारियों ने भी अपनी-अपनी विभागीय गतिविधियों तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रस्तुति दी।
सभापति डॉ. अभिलाषा नायक ने बैठक में निर्देशित किया कि रबी फसल के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कृषि विभाग पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज एवं अन्य कृषि सामग्री की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या प्राथमिकता में है तथा सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि कृषि उत्पादन बेहतर हो सके।
बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रबी सीजन की तैयारियों को समय पर पूर्ण करने तथा किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।


