जिला भाजपा कार्यालय में SIR निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण की विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला भाजपा कार्यालय में SIR निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की प्रगति, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य तथा आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी स्तर पर सही दिशा में कार्य सुनिश्चित करने और संगठनात्मक मजबूती के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बैठक में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही ने निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता और सक्रियता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की मजबूती की आधारशिला है। वहीं सांसद राधेश्याम राठिया ने बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने तथा आम जनता को निर्वाचन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं में सहयोग देने की अपील की।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल, प्रदेश प्रवक्ता वेदराम जांगड़े, उपाध्यक्ष दीनानाथ खूंटे, मनोहर पटेल, स्वप्निल, कैलाश पंडा पूर्व उपाध्यक्ष,महामंत्री अमित तिवारी, रिंकू हरिनाथ, देवेंद्र, अरविंद खटकर सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। नेताओं ने संयुक्त रूप से आगामी कार्ययोजना तैयार करते हुए मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता से और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का संकल्प लिया।
बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए संगठन को मजबूत करना और प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना रहा। यह बैठक संगठन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तय करने में सफल रही।


