छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
*पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने दिवंगत सत्यवती पटेल के दशकर्म में व्यक्त की संवेदना*

सरिया//(गोबरसिंहा) 20 अक्टूबर ग्राम गोबरसिंहा निवासी जयनारायण पटेल की दिवंगत माता स्वर्गीय सत्यवती पटेल के दशकर्म एवं गंगभोज कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कैलाश नायक ने शामिल होकर परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से रूबरू होते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि “ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन की शक्ति प्रदान करें।”
श्री नायक ने दशकर्म के दौरान पटेल परिवार के जयनारायण पटेल, डॉ हेमसागर पटेल, कृष्णा पटेल सहित भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री चूड़ामणि पटेल जी साथ में उपस्थित रहे।



