
बरमकेला, 21 अक्टूबर 2025।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बरमकेला थाना क्षेत्र के शहीद जवान सुभाष बेहरा को नमन किया गया। थाना प्रभारी अजीत बेक एवं पुलिस बल के जवानों ने ग्राम सण्डा निवासी शहीद सुभाष बेहरा के घर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की तथा कुशल-क्षेम की जानकारी ली। इस दौरान परिवार को सांत्वना देते हुए उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया।
शहीद सुभाष बेहरा, पिता पालू राम बेहरा, 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा जंगल में नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। देश और प्रदेश की सेवा में दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को आज भी बरमकेला पुलिस गर्व के साथ याद करती है।
थाना प्रभारी अजीत बेक ने कहा कि शहीदों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके त्याग से हमें कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया।
शहीद सुभाष बेहरा के परिजनों ने बरमकेला पुलिस के इस स्नेहपूर्ण gesture के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शहीदों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना और उनके बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना रहा।


