बरमकेला नगर सहित ग्रामीण अंचलों मे भी गुरु घासीदास की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

बरमकेला नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुभारंभ सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास जी के तैल चित्र एवं जैतखाम में आरती एवं पूजा अर्चना की गई इसके बाद विशाल जैतखंभ में श्वेत ध्वज चढ़ाया गया। श्वेत ध्वज लेकर गांव में भी बाबा गुरु घासीदास की जयकारों के साथ भ्रमण किया गया जिससे घर के सामने जय सतनाम एवं कलश स्थापना वह दीप प्रज्वल कर स्वागत किया गया।

गुरु घासीदास बाबा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाबा जी सत्य के पुजारी थे। उनके द्वारा बताये सत्य मार्ग में चलकर, सतनाम संदेश जनमानस तक पहुचाना और अपने जीवन को सार्थक बनाना है। ग्राम बुदेली में सतनामी समाज द्वारा संतनाम बाबा गुरु घासीदास की जयंती धूमधाम से मनाया गया।
समाज के महिला-पुरुष, युवा-युवती व बच्चे बुजुर्ग सभी भाई चारे व सहभागिता के साथ मिल-जुलकर बाबा गुरु घासीदास की तन मन से वंदना कर जयंती को धूमधाम से व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। गणमान्य लोग भी पूजा अर्चना में सम्मिलित होकर नारियल, फुल चढ़ाते है। बाबा घासीदास समाज को हमेशा सत्य, अहिंसा, नशा मुक्ति आदि बातों पर अमल करने की शिक्षा दिए व उनके बताए मार्गो पर चलने की बात समाज प्रमुखों ने कही। समस्त मानव प्राणियों को सत्य की मार्ग पर चलने की पहल की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष रामप्यारी रात्रे जनपद सदस्य श्रीमती गणेशी चौहान
मंगलदास रात्रे, हृदयानंद रात्रे, मकरध्वज रात्रे, जगन्नाथ रात्रे,सुधीर रात्रे,मनोज रात्रे, ठाकुर राम रात्रे, प्रताप कुमार रात्रे, महेश रात्रे, संतराम ओगरे,कार्तिक राम ओग्रे, दयाराम ,जादूराम रात्रे,तुलाराम रात्रे,शिव चरण रात्रे,प्रकाश रात्रे,समस्त समाज ने अपना योगदान दिया।


