
सरिया/भारत माता पब्लिक स्कूल पुजारीपाली सरिया द्वारा विज्ञान, कला और शिल्प प्रदर्शनी और मनोरंजन आनंद मेला सत्र-2023-24 “कलात्मक विचारों के साथ वैज्ञानिक मानसिकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अलग-अलग विषयों जैसे; विज्ञान, भूगोल, कंप्यूटर, हस्तकला, वाणिज्य, इतिहास आदि विषयों से संबंधित विचारों व तथ्यों को कलात्मक तथा रचनात्मक रूप में प्रदर्शित किया। आज की प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गिरीश चन्द्र मिश्र (डीन एवं प्रमुख, स्कूल ऑफ साइंस ओपी जिंदल यूनि.आरजीएच) विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार चौहान (खण्ड शिक्षा अधिकारी, बारमकेला) डायरेक्टर जुगल किशोर अग्रवाल सहित स्टाफ व छात्र-छात्राओं के पालकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

विद्यार्थियों की अध्यापक – अभिभावक गोष्ठी होने के कारण अभिभावक गणों ने भी अपने नौनिहालों की कला प्रतिभा व विचारों को करीब से निहारा तथा सभी ने विद्यार्थियों की क्रियात्मक सोच की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथियों ने भी विद्यार्थियों द्वारा दर्शाएं गए सभी प्रदर्शनों का एक-एक करके गहराई से आकलन किया। तथा कहा कि जिस देश की आने वाली पीढ़ी ऐसी उच्च एवं क्रियात्मक सोच वाली हो उसे शिखर तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।

नरेशकुमार चौहान विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा की विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा वर्किंग माडल बनाए गए जिससे एक से एक बड़कर अपनी कलात्मक विचारों के साथ वैज्ञानिक मानसिकता का प्रदर्शन सहरानीय पहल है। वहीं आनंद मेला में पारंपरिक पकवान बनाकर स्टाल खुब लुभा रहा है। प्रेतवाधित घर आकर्षक का केंद्र रहा। इस तरह के प्रदर्शनी में बच्चों में काफी उत्साह है।

इस प्रदर्शनी पर स्कूल के संचालक जुगल किशोर अग्रवाल द्वारा गहरी नजर बनाए रहे तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों व उनके सहयोगी शिक्षक अभिभावकों के सहयोग पर संतुष्टि व्यक्त की तथा कहा कि स्कूलों में ऐसे प्रदर्शन होते रहने चाहिए जिससे विद्यार्थियों को बहुमुखी विकसित होने का शुभ अवसर प्राप्त होता है।इस दौरान प्रिंसिपल टिकेश्वर पटेल, शिक्षिका सुनीति प्रधान, दिवाकर सर, पालक अनिता साहू, बबीता साहू व अन्य अभिभावकों की उपस्थिति रही ।


