
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है। आबकारी आयुक्त एवं प्रभारी सचिव श्रीमती आर. संगीता तथा कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में 05 सितंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, आबकारी वृत बरमकेला की टीम ने ग्राम लेन्धरा, थाना बरमकेला क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान आरोपी शम्भू दास महन्त के मकान से अवैध शराब बरामद की गई। मौके से पांच जरीकेन मिले, जिनकी क्षमता पांच-पांच लीटर थी। इस तरह कुल 25 बल्क लीटर हाथ भट्टी निर्मित अवैध शराब जब्त की गई।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक रामेश्वर राठिया, मुख्य आरक्षक मोहन चौहान, तथा सुरक्षाकर्मी मुकुंद चौहान और डोलनारायण यादव शामिल रहे। टीम ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की और शराब को जब्त कर लिया।
बैठक में आबकारी आयुक्त द्वारा पहले ही कड़े निर्देश दिए गए थे कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार लगातार अभियान चलाकर शराब माफियाओं और अवैध कारोबारियों पर नकेल कसी जाएगी।


